Breaking News

कचरा फेंकने वाले स्थल के समीप बनी झुग्गीयों के पीछे नप ने जेसीबी मशीन से की सात आठ फिट तक खुदाई

कचरा फेंकने वाले स्थल के समीप बनी झुग्गीयों के पीछे नप ने जेसीबी मशीन से की सात आठ फिट तक खुदाई


झुग्गीवासी व सामरधा के ग्रामीण हुये आक्रोशित ,सोंपा एसडीएम के नाम ज्ञापन कहा,मिट्टी बेचने के लिये की खुदाई

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

टिमरनी - छिदगांवरोड़ पहूंच मार्ग पर स्थित सामरधा चौकी के समीप बनी हुई करीब बीस झुग्गीयों में गरीब व मजदूर वर्ग के नागरिक रहते है जो सभी झुग्गीयां ग्राम पंचायत सामरधा के अंतर्गत आती है जहां यह झुग्गीयों के समीप नगर परिषद का शहर से निकलने वाले कचरे को फेंके जानेवाला स्थल करीब सबा दो एकड़ जमीन में बना हुख भी है।

जहां यही कचरा स्थल से सटकर बनी हुई झुग्गीयों के पीछे नगर परिषद द्वारा जेसीबी मशीन से करीब चार झुग्गीयों के पीछे करीब सात से आठ आठ फिट गहरी खुदाई साहब सिंग,पिंकी बाई व सालकराम की झुग्गीयों सहीत अन्य के पीछे  कर दी जिससे झुग्गीयां कभी भी गिर सकती है वही सामरधा के क्रषक रोहीत काशिव ने कहा की नगर परिषद द्वारा यह झुग्गीवासीयों के खिलाफ अति की जा रही है जो इन्हें उक्त स्थल से भगाना चाहती है जबकि जो मिट्टी की खुदाई नप द्वारा झुग्गीयों के पीछे की है उसे नप ने दो सो से चार सौ रूपये ट्राली में करीब चालीस से पचास ट्राली मिट्टी बेची है ओर ऊपर से यह गरीबों को परेशान किया जा रहा है

नाराज हुये झुग्गीवासी तो खुदाई किये गड्डों में डालने लगे ट्रेक्टर से भरकर कचरा

जब झुग्गीवासीयों ने एसडीएम व विधायक से शिकायत की बात कही तो नगर परिषद द्वारा तत्काल जेसीबी से ट्रेक्टर में कचरा डालकर किये गये गड्डों में भरना शुरू कर दिया लेकिन यह कचरा तो इनके लिये बरसात के दिनों मेंं नुकसान दायक साबित होगा ओर आखिरकार नगर परिषद ऐसा क्यूं झुग्गीवासीयों के साथ कर रही है यह समझ से परें है।

यही मामले को लेकर किसान जनसंघर्ष समिति के योगेश तिवारी भी झुग्गीवासीयों के पास पहूंचे जिन्होंने नगर परिषद की उक्त कारवाई को गरीबों के विरोध में बताते हुये कहा की इन गरीबों की झुग्गीयों के पीछे नप जो खुदाई कर रही है वह गलत है पहले इन्हें दूसरे स्थान पर आवास योजना का लाभ देकर बसाना था उसके बाद नप कुछ भी करती।

विधायक व एसडीएम से भी की काशिव ने शिकायत -

इधर कृषक काशिव द्वारा झुग्गीवासीयों के खिलाफ जो नगर परिषद द्वारा दुर्भावना पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है उसकी मौखिक शिकायत क्षेत्रीय विधायक संजय शाह व एसडीएम एम के बमनाहा से भी की वही दर्जनभर झुग्गीवासीयों के साथ पहूंचकर एसडीएम के नाम उनके रिडर कैलाश मालवीय को एक लिखित ज्ञापन भी नप के प्रशासक होने के नाते दिया गया तथा शीघ्र ही दोषियों पर कारवाई किये जाने की मांग भी की।  

इनका कहना है -

हम कचरा निपटान हेतू व्यवस्था बना रहे है किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहींं होने दी जायेगी जहां तक खुदाई कर मिट्टी बेचने का सबाल है तो वह गलत है हमने नहर के पीछे व पार्क में उक्त स्थल की मिट्टी डलवाई है

- राहुल शर्मा, नप सीएमओ नगर परिषद टिमरनी

- संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट...✍️

कोई टिप्पणी नहीं