Breaking News

मिठाई की ट्रे पर निर्माण तिथि और बेस्ट बेफोर तिथि आवश्यक रूप से लिखें मिठाई विक्रेता - खाद्य विभाग

मिठाई की ट्रे पर निर्माण तिथि और बेस्ट बेफोर तिथि आवश्यक रूप से लिखें मिठाई विक्रेता - खाद्य विभाग

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बृजवासी मावा एंड मिष्ठान्न भंडार का किया गया निरीक्षण

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा प्रताप टॉकीज चोक पर स्थित बृजवासी मावा एंड मिष्ठान्न भंडार का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मिठाइयों पर निर्माण तिथि और बेस्ट बिफोर तिथि अंकित नही होने पर इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया जाएगा ।  गुणवत्ता तथा शुध्दता की जाँच हेतु विक्रय हेतु संग्रहित मीठी बर्फी (हलवा) का नमूना जाँच हेतु लिया गया । 

समस्त मिठाई विक्रेताओं को विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे मिठाई की ट्रे पर निर्माण तिथि और बेस्ट बेफोर तिथि आवश्यक रूप से लिख ले । विभाग द्वारा जाँच अभियान जिले भर में सतत रूप से जारी रहेगा। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं