Breaking News

मिठाइयों की ट्रे पर निर्माण और बेस्ट बिफोर तिथि अंकित करने खाद्य विभाग ने जारी किये इम्प्रूवमेंट नोटिस

मिठाइयों की ट्रे पर निर्माण और बेस्ट बिफोर  तिथि अंकित करने खाद्य विभाग ने जारी किये इम्प्रूवमेंट नोटिस


रहटगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण, एक्सपायरी नमकीन पैकेट करवाये नष्ट

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा रहटगांव के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मैजिक बॉक्स की सहायता से दूध और मावे से बनी मिठाइयों में मिलावट की जाँच की गई । 

श्री हरि टी स्टॉल मिष्ठान्न भंडार से गुणवत्ता और शुध्दता की जाँच हेतु रसगुल्ले का नमूना लिया गया और साफ सफाई रखने और मिठाइयों की ट्रे पर निर्माण और बेस्ट बिफोर  तिथि अंकित करने हेतु इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया। गायत्री एजेंसी से बेस्ट बिफोर तिथि निकले हुए 10 किलोग्राम नमकीन नष्ट कराए गए। 

एक दर्जन से अधिक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य लायसेंस, साफ सफाई, एक्सपायरी आदि की जाँच की गई। होशंगाबाद रोड़ सामरधा टिमरनी  में स्थित निर्मल इंडस्ट्रीज मसाला फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया तथा मैजिक बॉक्स की सहायता से धनिया, मिर्च, हल्दी, काली मिर्च की जाँच की गई, सभी खाद्य पदार्थ मानक स्तर के पाए गए है ।

कोई टिप्पणी नहीं