Breaking News

दीपावली के चलते हरदा के मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायर्वसन लागू किया

दीपावली के चलते हरदा के मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायर्वसन लागू किया


देखिए कहां से कैसे निकलेंगे चार पहिया वाहन

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - दीपावली पर खरीदारी करने हेतु बाजार में उमड़ी भीड़ एवं अधिक संख्या में वाहनों की आवाजाही के चलते शहर में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु यातायात पुलिस द्वारा जामा मस्जिद, सोमानी एंपोरियम एवं हरसूद वाले दुकानदार के सामने वाली गली से चार पहिया वाहनों को डायवर्ट कराया जा रहा है। घंटाघर क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण कर व्यवस्था  ठीक की जा रही है।  

थाना प्रभारी यातायात सूबेदार वर्षा  गौर एवं थाना स्टाफ  के द्वारा  दीपावली पर खरीदारी करने हेतु बाजार में उमड़ी भीड़ एवं अधिक संख्या में वाहनों की आवाजाही  के  चलते शहर में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आज से जामा- मस्जिद , सोमानी एंपोरियम, एवं  हरसूद वाले दुकानदार के सामने करताना वालो की गली से चार पहिया वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा। अधिक भीड़ होने की स्थिति में कल से चाडक चौराहा, गणेश चौक एवं नार्मदेव धर्मशाला से ही चार पहिया वाहनों को डायवर्ट कराया जाएगा। मुख्य बाजार क्षेत्र को चार पहिया वाहन फ्री जोन किया जावेगा। 

शशहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सब्जी-मंडी एवं गुर्जर बोर्डिंग स्टेडियम एरिया में लगे अव्यवस्थित सब्जी एवं फलों के ठेलों व वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित रूप से  लगवाया जा रहा है। आज भी स्टेट बैंक तिराहे व टाँक चौराहे के बीच लगी दुकानों एवं फुल्की, चाट के ठेलों व वाहनों को सड़क से दूर  व्यवस्थित लगवाया गया। घंटाघर चौराहे , शिवाजी चौक, गणेश चौक पर मार्ग की पार्किंग व्यवस्था ठीक की गई।  सड़कों पर लगे अव्यवस्थित वाहनों को व्यवस्थित पार्क करवाया गया। शहर के मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर मार्ग पर रखे सामान को दुकान के अंदर रखवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं