Breaking News

यातायात पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर ट्राली एवं वाहन चालकों से वसूला हजारों रूपए जुर्माना

यातायात पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर ट्राली एवं वाहन चालकों से वसूला हजारों रूपए जुर्माना

नपा द्वारा NH-47 पर मरम्मत के चलते रोड को किया वन-वे

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - शहर में बेलगाम होती जा रही यातायात व्यवस्था पर आज यातायात पुलिस ने लगाम लगाते हुए लापरवाह ट्रैक्टर ट्राली चालकों एवं वाहन चालकों से हजारों रूपए का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही यातायात पुलिस हरदा द्वारा NH -47 मार्ग पर नई सब्जी मंडी क्षेत्र में चल रहे  मरम्मत कार्य के कारण बायपास से लेकर डबल- फाटक तक रोड को वन- वे किया गया ।  वैकल्पिक मार्ग में वाहन चालकों की सुविधा  हेतु  फ्लेक्स एवं यातायात पुलिस के जवान लगाये गये है। 

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान के निर्देशन में सूबेदार वर्षा गौर , ए.एस.आई.सोबरन सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक महेश शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ ने चालानी कार्यवाही कर 16वाहनों से 6750 ₹ समन शुल्क वसूल किया एवं  लाल कपड़ा बांधे बिना लोहे के सरिया लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक का चालान काटा गया इसके साथ ही सरिया व्यापारी एवं ट्रैक्टर चालक को भविष्य में इस प्रकार की गलती ना दोहराने की हिदायत दी गई । 

आगामी 20 दिन ऐसा होगा शहर का वन-वे रूट -

यातायात पुलिस द्वारा NH-47  मार्ग पर  हरदा में  नगरपालिका द्वारा नई सब्जी मंडी क्षेत्र में किए जा रहे  मरम्मत कार्य  के कारण  डबल फाटक से  बायपास तक  मार्ग को  वन-वे किया गया है । वन-वे रूट के तहत टिमरनी की ओर से आने वाले वाहन डबल फाटक से बायपास व इंदौर की ओर सीधे आ सकेंगे , जबकि  छिपानेर ,खंडवा एवं इंदौर की ओर से  बैतूल , होशंगाबाद एवं नागपुर  की तरफ जाने वाले वाहनों को  बायपास - छिपानेर चौक -  कृषि उपज  मंडी - रेलवे स्टेशन- डबल फाटक  होते हुए जाना होगा । यह डायवर्सन  20 दिन इसी प्रकार रहेगा। इस हेतु वाहन चालकों की सुविधा हेतु  विभिन्न स्थानों पर  यातायात पुलिस द्वारा  परिवर्तित मार्ग के फ्लेक्स लगाए गए हैं एवं  विभिन्न चौराहों पर  यातायात के जवानों को  मार्ग व्यवस्था सुचारू रखने हेतु  तैनात किया गया है । यातायात पुलिस द्वारा इसके साथ ही शहर में लगातार भ्रमण कर  यातायात व्यवस्था को  ठीक किया जा रहा है। बेतरतीब खड़े वाहनों को सड़क के बाजू से व्यवस्थित पार्क करवाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं