Breaking News

नहरो में पर्याप्त पानी नही मिलने से परेशान किसान पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल के बंगले पर

नहरो में पर्याप्त पानी नही मिलने से परेशान किसान रात में पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल के बंगले पर


नहर विभाग के अधिकारी पानी की समस्या पर ध्यान नही दे रहे...

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

मसनगांव - नहरो में पर्याप्त पानी नही मिलने से किसान परेशान हो रहे है, इसी बात को लेकर ग्राम के किसान कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर अपनी समस्या बताने ओर ज्ञापन देने पंहुचे। किसानों का आरोप है कि नहर विभाग के अधिकारी पानी की समस्या पर ध्यान नही दे रहे है, जिससे क्षेत्र की नहर छुटने के बारह दिन बाद भी सूखी पडी हुई है।

एल वी सी की सोनतलाई सब डिविजन के किसानों ने कृषि मंत्री को  बताया कि नहरों में पानी छोड़े एक पखवाड़ा हो गया, लेकिन हमारे हिस्से का पानी कम छोड़ा जा रहा। जिससे हम पलेवा हेतु पर्याप्त पानी नही ले पा रहे, इस कारण आगामी गेंहू एवं चने को फसल का उत्पादन प्रभावित होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। खेतो में सिंचाई पानी पर्याप्त नही मिलने  से लगभग 10 ग्रामो की हजारों एकड़ खेतो की फसल प्रभावित हो सकती है, वही पानी के लिए सैंकड़ो किसान परेशान हो रहे है जिसे देखते हुए जल संसाधन विभाग को शीघ्र व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए जाने की मांग की।

कृषि मंत्री कमल पटेल के निवास पर एल वी सी की सोनतलाई सब डिविजन के किसान गणेश मुकाती, बाजू लाल छलौत्रे, अजय पाटिल, पवन भायरे, कमलेश बांके, अरविंद भायरे, बसंत नामदेव आदि ज्ञापन देने पहुंचे थे।

- मसनगांव से संवाददाता अनिल दीपावरे✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं