Breaking News

स्टेट हाइवे बना मौत का सौदागर, रोड़ सहित गंजाल नदी पुल पर बने गड्ढों से राहगीर परेशान आये दिन हो रही गम्भीर दुर्घनाएं

स्टेट हाइवे बना मौत का सौदागर, रोड़ सहित गंजाल नदी पुल पर बने गड्ढों से राहगीर परेशान

आये दिन हो रही गम्भीर दुर्घनाएं

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

टिमरनी - रखरखाव के अभाव में होशंगाबाद खंडवा स्टेट हाइवे रोड़ वेंटिलेटर पर पहुंच गया है, सड़क की हालत खराब हो गई है जिसके चलते आये दिन दुर्घटना हो रही है।

टिमरनी से होशंगाबाद तक अधिकतर जगह रोड़ पूर्ण रूप से उखड़ गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिसके चलते आये दिन गम्भीर दुर्घटनाएं हो रही है। कई राहगीर काल के गाल में समा गए लेकिन न किसी जनप्रतिनिधी न प्रशासन के आला अधिकारियों की नींद खुल रही है। गंजाल नदी पुल में जहाँ पहले से रिपेयरिंग के दम पर टिका है, वही उस पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आये जो परेशानी का सबब बन गए है। वाहनों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

वैसे भी ओव्हरलोड डंफरो, भारी वाहनों का यह दबाब क्षेत्र है जिसके चलते भी रोड़ ओर अधिक खराब हो रहे। बारिश के बाद भी पुल पर क्षतिग्रस्त रेलिंगो को नही हटाया गया न ही पुल पर सुरक्षा हेतु दूसरी रेलिंग लगाई गई जो दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा। मौत का सौदागर बना यह स्टेट हाइवे रोड़ प्रशासन की लापरवाही से पता नही ओर कितनी जिंदगियों की बलि लेगा।

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट ✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं