Breaking News

कलेक्टर के आदेश पर नहर विभाग ने की हेडअप तोड़ने की कार्यवाही

कलेक्टर के आदेश पर नहर विभाग ने की हेडअप तोड़ने की कार्यवाही

नहरों से किसानों को समुचित पानी नहीं मिलने पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने व्यक्त की थी नाराजगी

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - जिले में नहर के पानी को लेकर गत दिवस हुए गोली चलान से मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नहर विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए नहरों पर लगे हेडअप तोड़ने का आदेश दिया गया। कलेक्टर के आदेश के पालन में नहर विभाग के द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर दबंग किसानों के लगभग 20 से 22 हेडअप तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

नहर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा आगे भी नहरों पर हेडअप तोड़ने की कार्रवाई जारी रहेगी इसके साथ ही नहर पर हेडअप लगाने वाले किसानों पर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 

उल्लेखनीय है कि हरदा जिले के ग्राम देवतालाब में गत दिवस नहर के पानी को लेकर एक किसान ने किसान के ऊपर गोली चला दी थी । उक्त मामले को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर हरदा एवं विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्देश दिया था कि किसानों को नहर का पानी मिलने में परेशानी नहीं होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं