Breaking News

सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर आगे भी होगी सख्त कार्रवाई - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

जिस अवैध निर्माण पर कोर्ट का स्टे नहीं उस पर हुई कार्रवाई

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

भोपाल - मध्यप्रदेश में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों से शिवराज सरकार सख्ती से निपटेगी। किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। खानूगांव में बने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज पर चले प्रशासन के बुलडोजर मामले पर मीडिया से बात करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर प्रदेश में आगे भी इस तरह की कोई अवैध गतिविधि सामने आती है तो सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। 

कांग्रेस द्वारा बदले की कारर्वाई के आरोप पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ये निर्माण कैचमेंट एरिया में हुआ है और प्रशासन ने उसी अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के जिस हिस्से पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर है वहां कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई सिर्फ उसी निर्माण पर हुई है जिस पर कोर्ट का स्टे नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं