Breaking News

पंजीयन सब रजिस्ट्रार शनिवार को सामूहिक हड़ताल पर, पुलिस केस दर्ज करने पर नाराजगी, मंत्री से मिलेंगे

पंजीयन सब रजिस्ट्रार शनिवार को सामूहिक हड़ताल पर, पुलिस केस दर्ज करने पर नाराजगी, मंत्री से मिलेंगे

भोपाल
प्रदेश के पंजीयन सब रजिस्ट्रार 28 नवम्बर को सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। इन अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संरक्षण नहीं दिए जाने और पुलिस द्वारा इस कैडर के अफसरों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने के विरोध में हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस दिन सभी उप पंजीयक अपने क्षेत्र में ई रजिस्ट्री और अन्य सेवाएं देने का काम नहीं करेंगे।


मध्यप्रदेश पंजीयन विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दे दी है। इसमें कहा गया है कि मंदसौर जिले के भानपुरा उपपंजीयक पर गलत तरीके से अपराधिक केस दर्ज करने की कार्यवाही पिछले दिनों की गई है। संघ का आरोप है कि विभागीय विधि दायित्व का निर्वहन करने के दौरान अकारण विधि विरुद्ध तरीके से पुलिस निरीक्षकों द्वारा केस दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के चलते पिछले साल भी 25 नवम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर पंजीयन संघ ने संरक्षण की मांग की थी लेकिन सरकार ने अनदेखा कर दिया। ताजा मामले में उप पंजीयक भानपुरा को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है। संघ इसको लेकर आईजी से मांग करेगा कि उप पंजीयक पर दर्ज केस वापस लिया जाए। इसका पालन अब तक नहीं होने के कारण 28 नवम्बर को सामूहिक हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत दीक्षित ने कहा कि इसके लिये मंत्री से मुलाकात की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं