Breaking News

आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कप्तान ने ली एसडीओपी एवं थाना प्रभारीयों की बैठक

आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कप्तान ने ली एसडीओपी एवं थाना प्रभारीयों की बैठक

अपराधों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान ने जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारीयों की आज पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में बैठक ली। बैठक के दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अपराधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में बैठक के दौरान अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने एवं अपराध की रोकथाम के उपाय बताएं, साथ ही आगामी त्यौहार को देखते हुए पटाखा व्यापारियों का लाइसेंस चेक करने एवं पटाखों के ऊपर किसी भी प्रकार का धार्मिक चित्र ना लगा हो इसकी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था की भी जानकारी ली।

बैठक के अंत में डॉक्टर सुखराम चौधरी द्वारा  पुलिस विभाग को रीड की हड्डी बताते हुए शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय बताएं एवं बीमारियों को दूर रखने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी बताए। उन्होंने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किन किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए इसकी भी जानकारी दी ।

कोई टिप्पणी नहीं