Breaking News

प्रदेश में नहीं बिकेंगे विदेशी पटाखे, बेचा तो व्यापारी का लाइसेंस होगा रद्द, ऑनलाइन ट्रेडिंग पर भी निगरानी

प्रदेश में नहीं बिकेंगे विदेशी पटाखे, बेचा तो व्यापारी का लाइसेंस होगा रद्द

ऑनलाइन ट्रेडिंग पर भी निगरानी

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

भोपाल - प्रदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। विदेशी पटाखे अगर बिकते पाए गए तो व्यापारी पर कार्रवाई होगी। ई कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन पटाखों की बिक्री पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है।भोपाल कलेक्टर ने कहा कि भोपाल जिले में विदेशी पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर तीन दिन पहले प्रतिबंध लगा चुकी है।

अब जबकि दिवाली पर पटाखा बाजार पूरी तरह से सज कर तैयार है। इस बीच राज्य सरकार में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया। यदि कोई भी व्यापारी विदेशी पटाखे बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। आदेश के मुताबिक, किसी भी दुकान पर केवल मेड इन इंडिया पटाखे और आतिशबाजी की सामग्री ही बेची जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं