Breaking News

वन विभाग के कर्मचारियों को बंदूकों के रखरखाव का दिया गया प्रशिक्षण

वन विभाग के कर्मचारियों को बंदूकों के रखरखाव का दिया गया प्रशिक्षण


लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा। उप वन मंडलाधिकारी, वन मंडल हरदा सामान्‍य ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में हरदा वन मंडल सामान्‍य की हंडिया, मकड़ाई, मगरधा, बोरपानी, रहटगांव, टेमागांव परिक्षेत्र के 70 वन कर्मचारी एवं अधिकारियों को पर्यावरण केन्‍द्र रहटगांव में आरआई श्री अनिल कवरेती एवं उनके स्‍टॉफ द्वारा पम्‍प एक्‍शन गन दोनाली बंदूक, रिवाल्‍वर एवं अन्‍य अग्‍नेय शस्‍त्रों के रखरखाव एवं उनको चलाने में रखने वाली सावधानियां हेतु प्रशिक्षण दिया गया। 

इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी सामान्‍य श्री नरेश दोहरे द्वारा भी बंदूकों के रखरखाव तथा उनके संबंध में सामान्‍य जानकारी दी। कार्यक्रम में उपवन मंडल अधिकारी हरदा (दक्षिण) सामान्‍य श्री शरदचन्‍द्र दुबे एवं समस्‍त परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक हरदा के सहयोग हेतु वनमंडलाधिकारी हरदा द्वारा उन्‍हें हार्दिक धन्‍यवाद दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं