Breaking News

टिमरनी क्षेत्र की नहरों में नही मिल रहा पर्याप्त पानी एसडीएम ने ली नहर विभाग के अधिकारियों की बैठक

टिमरनी क्षेत्र की नहरों में नही मिल रहा पर्याप्त पानी

एसडीएम ने ली नहर विभाग के अधिकारियों की बैठक

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

टिमरनी - होशंगाबाद से हरदा तक आई नहरों में नहर विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार पानी छोड़ा गया है किंतु टिमरनी क्षेत्र में किसानों को आवश्यकता से कम पानी मिलने का किसान लगातार विरोध कर रहे है ।

इस समस्या को लेकर विधायक संजय शाह ने अधिकारियों को समस्या दूर करने के निर्देश दिए, वही आज एसडीएम कार्यालय में नहरविभाग के सब इंजीनियर अरविंद काशिव व सब इंजीनियर मांदलिया , बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते, जेविस अध्यक्ष सुनील दुबे, भारतीय किसान संघ के विनोद पाटिल, कैलाश राजपूत के साथ एसडीएम एमके बमनहा ने संयुक्त बैठक ली।

नहरों में कम पानी छोड़े जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सम्बन्धित विभाग से आये अधिकारियों ने बताया कि अगले 25 दिनों में क्षेत्र के सभी खेतो में पलावा हो जाएगा। आवश्यकतानुसार हरदा जिले को दिया जा रहा H के वही किसान नेताओ ने बताया कि हरदा जिले को तय मात्रा में मिलने वाला पानी नही दिया जा रहा, साथ ही ओसरा बंदी बंद की जाए। बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते ने भी तल्ख शब्दो मे कहा कि किसानों को पर्याप्त पानी नहरों में आज से ही दिया जाय।

- संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं