Breaking News

10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लास कल से स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना और स्पोर्ट्स एक्टिविटी, निर्देश जारी

10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लास कल से स्कूलों में 

नहीं होगी प्रार्थना और स्पोर्ट्स एक्टिविटी, निर्देश जारी

भोपाल - प्रदेश भर के स्कूलों में सिर्फ दसवीं और बारहवीं  की नियमित कक्षाएं कल से शुरू हो रहीं हैं। छात्रों के स्कूल आने के पहले कल 18 दिसंबर को पेरेंट्स को मीटिंग में बुलाया गया है। अभिभावकों से स्कूल में कक्षावार प्रत्येक बच्चे के रिवीजन टेस्ट में प्राप्तांक के साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में चर्चा की जाएगी। 9वीं और 11वीं की क्लास का निर्णय स्कूल में उपलब्ध क्लास रूम में छात्रों लिए जगह के हिसाब से प्राचार्य कर सकेंगे। स्कूलों में छात्रों को एक जगह एकत्रित होने से रोकने के लिए प्रार्थना और खेलकूद की गतिविधियां नहीं होंगी। लंच के दौरान छात्र अपनी क्लास में ही बैठकर भोजन करेंगे। 

लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी कलेक्टर्स, डीईओ और डीपीसी को भेजे आदेश में ये कहा है कि रोजाना एम शिक्षा मित्र एप में प्राचार्य रोजाना छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। राज्य स्तर से जिलों के प्रभारी अधिकारी, और प्रदेश भर के डीईओ,सहित तमाम जिला स्तर के अधिकारी निगरानी करेंगे। एक निरीक्षणकर्ता अधिकारी को रोजाना 5 स्कूलों में वीडियो कॉल कर आनलाइन छात्रों से चर्चा कर निरीक्षण करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं