Breaking News

किसान फसल बीमा 31 दिसंबर तक बैंक से करा सकते हैं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत

किसान फसल बीमा 31 दिसंबर तक बैंक से करा सकते हैं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

भोपाल - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2020-21 की फसलों के लिये बीमा कराने का अभियान चलाया जा रहा है। किसान 31 दिसंबर तक बीमा करा सकते हैं। जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल का बीमा किया जा रहा है। ऋणी कृषकों का संबंधित वित्तीय संस्था के माध्यम से फसल बीमा किया जाएगा। अऋणी कृषक बैंक अथवा सीएससी के माध्यम से फसल का बीमा करवा सकते हैं।

संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि फसल बीमा कराने के लिये भू-अधिकार पुस्तिका, ग्राम पंचायत सचिव अथवा पटवारी द्वारा जारी बोवाई प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधारकार्ड, राशनकार्ड अथवा पेन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नम्बर के साथ भरा हुआ फॉर्म प्रस्तुत करना होगा।

फसल बीमा कराए जाने पर प्राकृतिक आग, आकाशीय बिजली गिरना, बादल फटना, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, अंधड़, टेम्पेस्ट, हरीकेन, टोरनेण्डो, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व्याधियां इत्यादि से फसल को नुकसान होने पर किसान फसल का बीमा प्राप्त कर सकते हैं। फसल बीमा के संबंध में किसान भाई एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोल फ्री नम्बर 18002337115 पर संपर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं