Breaking News

जनमानस की समस्याओं के लिए आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान चलाया जाएगा - कृषि मंत्री कमल पटेल

जनमानस की समस्याओं के लिए आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान चलाया जाएगा - कृषि मंत्री कमल पटेल

कर्मचारी संगठनों  ने किया मंत्री श्री पटेल का तुलादान 


हरदा -
चारुवा गुप्तेश्वर गौशाला में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला हरदा के बैनर तले अध्यापक संविदा शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन, राज्य शिक्षक संघ, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ तथा मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ हरदा के द्वारा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का स्वागत एवं तुला दान किया। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा मंत्री श्री पटेल के समक्ष अपनी मांगे रखी गई। मंत्री श्री पटेल के द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों को शासन स्तर से हल कराने हेतु आश्वस्त किया गया।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कर्मचारी जनता की सेवा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण पूर्ण तन्मयता के साथ करें। उन्होने कहा कि मैं हमेशा ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के संरक्षक रहुंगा, परंतु जो कर्मचारी जनता के हित में कार्य नहीं करेगा, उन्हें दंडित करवाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि 25 दिसंबर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष में जिले में गांव एवं शहरों में जनमानस की समस्याओं के लिए आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान चलाया जाएगा। उसमें गरीब परिवारों की समस्याओं को चिन्हांकित कर संकलित करें, जिससे अधिक से अधिक परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। कोई भी गरीब परिवार असहाय न रहे। 

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अमर सिंह मीणा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव सोलंकी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं