पंचबालयति मंदिर द्वार साख स्थापना एवं वेदी शिलान्यास समारोह 25 फरवरी को होगा आयोजित
पंचबालयति मंदिर द्वार साख स्थापना एवं वेदी शिलान्यास समारोह 25 फरवरी को होगा आयोजित
हरदा/ नेमावर - सिद्वोद्वय सिद्व क्षेत्र नेमावर मेंं पंचबालयति मंदिर द्वार साख स्थापना एवं वेदी शिलान्यास कार्यक्रम गुरूवार को नेमावर में विराजमान आचार्य विद्यासागरजी एवं संघ के सानिध्य में सुबह 7.30 संपन्न होगा।
उक्त जानकारी देते हुए सिद्वोद्वय क्षेत्र नेमावर के अध्यक्ष संजय मैक्स उपाध्यक्ष सुरेश काला तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र अजमेरा एवं सिद्वोद्वय सिद्व क्षेत्र निर्माण समिति के ट्रस्टी अनूप जैन बजाज ने बताया कि 25 फरवरी को गुरू पुष्पयोग है। अत: नेमावर मेंं आयोजित ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक में उक्ताशय का निर्णय लिया गया। जिसमें समाज के सभी बंधुओं से अपील की है वे इस कार्यक्रम मेंं विशेष रूप से उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेवें।
कोई टिप्पणी नहीं