Breaking News

बेमौसम गिरे ओले और हुई बारिश हरदा जिले के ग्रामीण अंचलों में

बेमौसम गिरे ओले और हुई बारिश हरदा जिले के ग्रामीण अंचलों में

गेहूं चने की फसल कटने को है तैयार, किसानों के माथे पर चिंता


हरदा
- जिले के हंडिया तहसील के विभिन्न ग्रामों में आज ओले गिरने और बारिश होने की खबरें प्राप्त हुई है। बेमौसम ओले गिरने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। गेहूं और चने की फसल कटने को तैयार खड़ी है ऐसी स्थिति में ओलावृष्टि और बरसात के कारण फसलों को नुकसान होने की पूरी संभावना है। 

हंडिया तहसील के अंतर्गत ग्राम बिचोला माल, सालियाखेड़ी, भमोरी, पचौला, रातातलाई, खरदना, देवास, भादूगांव, जिजगांव आदि में बारिश हुई है । इनमें से कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि भी हुई है। 


कृषि मंत्री कमल पटेल ने ओलावृष्टि की जानकारी पर किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद नियमानुसार देगी किसान भाई चिंता नहीं करें। वहीं जिले के अधिकारियों ने भी अपने मैदानी अमले से ओलावृष्टि और वर्षा की जानकारी मंगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं