पूर्व विधायक दोगने ने दिया संयुक्त किसान मोर्चा के धरने को समर्थन
हरदा - हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा किसान संयुक्त मोर्चा के धरने के समर्थन में हरदा जिले में संयुक्त किसान मोर्चा हरदा मध्यप्रदेश के बैनर तले शुरू हुए धरने के तीसरे दिन धरना स्थल पर पहुंचकर किसान भाइयों के धरने को अपना समर्थन दिया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसान भाइयों की हक की लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए है। पूर्व विधायक डॉ. दोगने के साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंह मौर्य, राकेश सुरमा, महेश राठौर, बालकृष्ण यादव, राजू रिणवा, शिवनारायण कपड़िया सहित अन्य कांग्रेसजनों द्वारा धरने को अपना समर्थन दिया गया।
0 टिप्पणियाँ