Breaking News

नर्मदा के तट भी होंगे हरे-भरे - रामकुमार शर्मा

नर्मदा के तट भी होंगे हरे-भरे - रामकुमार शर्मा


हरदा /
नर्मदा नदी के तट क्षेत्र में नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु रिपेरियन जोन पारिस्थितिकी के पुर्नजीवन, संरक्षण एवं पवित्रता बनाये रखने हेतु ‘‘नर्मदा पवित्र सर्वदा अभियान‘‘ आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत् 16 फरवरी 2021 को जिला पंचायत सभाकक्ष में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अभियान में नर्मदा नदी के तट क्षेत्र में घास, झाड़ी, बेला, शाक के बीजों का रोपण जन समुदाय के सहयोग से कैसे किया जायेगा, कौन-कौन सी प्रजातियां चिन्हित की गई है, उनका रोपण करके नर्मदा के तट क्षेत्र को हरा-भरा बनाये जाने के संबंध में संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद जिला होशंगाबाद श्री कौशलेश तिवारी एवं टीएनसी होशंगाबाद श्री अशोक विस्वाल द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उन्मुखीकरण किया गया तथा होशंगाबाद जिले में चलाये गए अभियान के संबंध में अपने अनुभव साझा किये । 

                कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा द्वारा अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हरदा जिले में भी नर्मदा तट के किनारे स्थित 14 ग्रामों में सामुदायिक सहयोग एवं सक्रियता से कार्य करेगे और नर्मदा नदी के तट को हरा-भरा बनायेंगे। इस कार्य में जहां विभिन्न शासकीय विभागों का सहयोग लिया जायेगा वहीं दूसरी ओर कुछ करने का जजबा रखने वाले व्यक्तियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षिक संस्थाओं का यथासंभव सहयोग लेकर इस पुनित कार्य को निश्चित ही फलीभूत करेंगे । 

                कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा एवं टिमरनी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद हरदा, ब्लाॅक समन्वयक, जनअभियान परिषद, प्रस्फुटन समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं