Breaking News

जिले के पेट्रोल/डीजल पम्‍प पर होगी प्रदूषण जॉंच केन्‍द्रों की स्‍थापना

जिले के पेट्रोल/डीजल पम्‍प पर होगी प्रदूषण जॉंच केन्‍द्रों की स्‍थापना

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में जिले पम्‍प संचालकों की बैठक हुई आयोजित


हरदा
- म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा म.प्र. परिवहन विभाग द्वारा जिले मे प्रत्येक पेट्रोल/डीजल पम्प पर प्रदूषण जॉंच केन्द्र (पी.यू.सी) की स्थापना कराये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है। निर्देशों के अनुक्रम में गत दिवस 10 फरवरी 2021 को कलेक्टर श्री संजय गुप्‍ता की अध्यक्षता में कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी के साथ जिले के समस्त पेट्रोल/डीजल पम्प संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता द्वारा समस्त पम्प संचालकों को अपने-अपने पेट्रोल/डीजल पम्पों पर पी.यू.सी. केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। कार्यवाही के प्रथम चरण में ऐसे पेट्रोल पम्प जिनका मासिक विक्रय 100 के.एल. से अधिक है, उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पी.यू.सी. की स्थापना हेतु निर्देशित किया गया। इस हेतु पम्प संचालक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जिला परिवहन अधिकारी, कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं