Breaking News

वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन    

हरदा - जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा की अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में गत दिवस 11 फरवरी 2021 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन वृ़द्धाश्रम जिला हरदा में किया गया।

शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती चन्द्रा वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण संबंधी अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई साथ ही शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजना की जानकारी प्रदान की गई।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री शाक्य द्वारा 125 सी.आर.पी.सी. भरण-पोषण के संबंध में एवं महिलाओ से संबंधित अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई एवं कोरोना से बचाव हेतु उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।

शिविर में अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित निःशुल्क कानूनी सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में न्यायाधीश श्री तन्मय सिंह एवं न्यायाधीश श्री गोपाल नंदन पाल, वृद्धाश्रम व्यवस्थापक श्री बी.एस. राजपूत एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं