Breaking News

नर्मदा परिक्रमा कर वापस लौटने पर कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल का टिमरनी आगमन में हुआ भव्य स्वागत

नर्मदा परिक्रमा कर वापस लौटने पर कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल का टिमरनी आगमन में हुआ भव्य स्वागत                       


टिमरनी
- विगत दिनों परिवार के साथ नर्मदा परिक्रमा करने निकले मध्यप्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल का टिमरनी वापसी पर अनेक स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत। आज दोपहर को कमल पटेल जी के आगमन पर  टिमरनी गंजाल नदी क्षेत्र,छिदगांव, राजराजेश्वरी मन्दिर,बस स्टेशन,जनपद,श्रीनाथ सुपर बाजार ,मंडी नाका,चारखेड़ा,खिड़कीवाला सहित अन्य स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं,शुभचिंतकों,नगरवासियों,व्यापारी संघ,जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत वंदन किया।

राजराजेश्वरी मन्दिर पहुंचे मंत्री कमल पटेल ने सहपरिवार गोपूजन,कन्यापूजन व मन्दिर में पूजा अर्चना की व भोजन प्रसादी ग्रहण कर शुभचिंतकों से मुलाकात की। राजराजेश्वरी मन्दिर प्रांगण में सहभोज भी आगन्तुको के लिए रखा गया जहाँ स्वागत की व्यवस्था राधेश्याम डूडी ,विजय गोयल एवं साथियों ने की वहीं बस स्टेशन चोक पर मंडल अध्यक्ष विनीत गीते के नेतृत्व में बीजेपी मंडल द्वारा मंत्री कमल पटेल का जोरदार अभिवादन स्वागत किया गया साथ ही मंडी व्यापारियों द्वारा श्रीनाथ सुपर बाजार पर भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान मंडी व्यापारियों ने मंडी टेक्स 50पैसा प्रति सैंकड़ा यथावत रखने व निराश्रित शुल्क समाप्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। मंत्री कमल पटेल ने आश्वासन दिया। मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि उनकी यह नर्मदा परिक्रमा यात्रा क्षेत्र,प्रदेश ,देश की सुख समृद्धि के लिए की जा रही है। नए किसान कानून का विरोध करने वाले ओरिजनल किसान नही है वे किसानों के हितों के लिए बनाए गए इस किसान कानून का विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहे है। प्रधानमंत्री व मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री देश हित मे किसान जन हित मे कार्य कर रहे ।

मंत्री पटेल के स्वागत कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा,हरदा नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जिला उपाध्यक्ष विजय सावनेर,राधेश्याम डूडी,उपेन्द्र गद्रे,मंडल अध्यक्ष विनीत गीते,पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश डूडी,सालिगराम चंदेल,डॉ राजेन्द्र शर्मा,अरुण तिवारी,आनन्द जैन, विजय गोयल,ओमप्रकाश गोयल,विनोद अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल,मुकेश शांडिल्य,राजकुमार गोयल,दिनेश गर्ग,सुनील डूडी,कमलेश अग्रवाल,महेंद्र पटेल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता आमजन,शुभचिंतक,व्यापारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं