Breaking News

संयुक्त किसान मोर्चा का नेशनल हाईवे पर चक्काजाम आंदोलन शुरू तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संयुक्त किसान मोर्चा का नेशनल हाईवे पर चक्काजाम आंदोलन शुरू

तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


हरदा
। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा हरदा में नेशनल हाईवे 59a पर चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है। सर्वप्रथम दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात सभी किसान नेशनल हाईवे बेतूल इंदौर साईं मंदिर के समीप धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की। 

आंदोलन दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने सहित अन्य लोगों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। आंदोलन को देखते हुए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर तैनात रहे। जाम के चलते हुए इंदौर मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। पुलिस ने हरदा से जाने वाले मार्ग पर साईं मंदिर और इंदौर की तरफ से आने वाले लोगों के लिए बजरंग मंदिर के पास बेरिकेटिंग कर वाहनों को रोक दिया। चक्काजाम आंदोलन में मेघा पाटकर शामिल होने के लिए आ रही। आंदोलनकारी किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं