Breaking News

मॉं नर्मदा का पूजन अर्चन कर मंत्री कमल पटेल नर्मदा की परिक्रमा को रवाना हुए

मॉं नर्मदा का पूजन अर्चन कर मंत्री कमल पटेल नर्मदा की परिक्रमा को रवाना हुए

ओंकारेश्वर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा अर्चना, 12 फरवरी को वापस ओंकारेश्वर पहुंच कर संपन्न होगी परिक्रमा

हरदा - किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को भगवान आशुतोष की नगरी ओंकारेश्वर से सपरिवार मां नर्मदा की परिक्रमा आरंभ की। आठ दिन चलने वाली इस परिक्रमा के दौरान धार्मिक अनुष्ठान कर देश, प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास एवं सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। 

कृषि मंत्री कमल पटेल सुबह अपने गृहग्राम बारंगा से सपरिवार ओंकारेश्वर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा की पूजा अर्चना तथा आरती की गई। नर्मदे हर -जिंदगी भर के जयकारे के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल सभी के कल्याण और सुख समृद्धि हेतु मां नर्मदा की परिक्रमा हेतु सपरिवार रवाना हुए। ओंकारेश्वर से आरंभ हुई नर्मदा परिक्रमा खरगोन, बड़वानी, सिलावद, अंकलेश्वर, विमलेश्वर जिला भरूच, भरूच, छोटा उदयपुरा, अलीराजपुर, धरमपुरी जिला धार, खलघाट, धामनोद, महेश्वर, खातेगाँव, नेमावर, बुधनी, बरमान, साकलघाट, जबलपुर, सीहोरा, कटनी, उमरिया, शहडोल, अमरकंटक, डिंडोरी, महाराजपुर (मंडला), लखनादौन, करैली(नरसिंहपुर), पिपरिया, होशंगाबाद, खंडवा होते हुए 12 फरवरी को वापस ओंकारेश्वर पहुंच कर संपन्न होगी।

कोई टिप्पणी नहीं