Breaking News

रेत खनन पर कृषि मंत्री ने कलेक्टर के विरुद्ध खोला मोर्चा, कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में लगाये आरोप

रेत खनन पर कृषि मंत्री ने कलेक्टर के विरुद्ध खोला मोर्चा, कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में लगाये आरोप

भोपाल - कृषि मंत्री कमल पटेल ने नरसिंहपुर कलेक्टर वेदप्रकाश के खिलाफ रेत खनन के मामले में मोर्चा खोल लिया है। कलेक्टर पर रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाकर संभागायुक्त को कार्रवाई के लिए लिखा है। मंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी में उत्खनन जारी है और कलेक्टर को इस संबंध में कार्रवाई के लिये निर्देश देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने लिखा है कि खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक, सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा गया था पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जो जिला प्रशासन की मिलीभगत बताती है। इधर कांग्रेस ने मंत्री की चिट्ठी के बाद सीएम शिवराज और सरकार को घेरा है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त तेवर दिखाते हुए जिला प्रशासन की भूमिका को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। कमल पटेल ने कहा कि अफसरों की मिलीभगत से बदनाम सरकार हो रही है और कोई कलेक्टर जानकारी से इंकार करे तो उसे पद पर रहने का अधिकार ही नहीं है। मंत्री ने जबलपुर कमिश्नर बी.चन्द्रशेखर को नरसिंहपुर में अवैध उत्खनन की निरंतर मिल रही शिकायतों और वीडियो पर एक्शन लेते हुए गुरुवार शाम तक हर हाल में जिला प्रशासन की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए । इसके पूर्व कृषि मंत्री ने नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश को दूरभाष पर जिला खनिज अधिकारी , खनिज निरीक्षक, तहसीलदार और थानेदार को निलंबित करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ़ सरकार का रुख सख्त है, इस मामले में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से मिल रही शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि रेत माफिया से अफसर सांठगांठ कर ले लेकिन बदनामी सरकार की होती है। इसलिए जो अफसर अवैध खनन से अनभिज्ञता जाहिर करें, उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटा देना चाहिए क्योंकि वह उस पद पर काम करने के योग्य ही नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं