Breaking News

गुर्जर समाज ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

गुर्जर समाज ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान


हरदा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा, युवा सभा एवं महिला इकाई हरदा के संयुक्त तत्वधान में गुर्जर मंगल भवन हरदा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सालीगराम सनखेड़िया, अध्यक्ष नयाखेड़ा गुर्जर सभा, हरदा पूर्व विधायक व गुर्जर समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर दोगने मुख्य अतिथि एवं ज्ञान सिंह गुर्जर ग्वालियर, ए.डी. पाटील इंदौर, संतोष कंसाना भोपाल, विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए व कार्यक्रम को संबोधित कर राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।

जिसमें विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सतीश गुर्जर, आई.पी.एस. मयंक गुर्जर, शुभम पाटील आई.आई.टी. पी.एच.डी., ऐश्वर्या गुर्जर,  नीट परीक्षा  हेतु हिमांशी पाटिल एवं ईशान बुचा, आईआईटी प्रज्वल विजगाबने, उन्नत कृषि कृषि हेतु राजेश बांके, राजेश गेंदर, प्रेरणा स्त्रोत पालक मोहन बागरे,12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत नीट परीक्षा तन्मय मोरछले, 10वीं बोर्ड परीक्षा में शिवांश गुर्जर एवं प्रगति गुर्जर को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन अंजू भायरे जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महिला इकाई हरदा द्वारा किया गया एवं अंत में आयोजनकर्ता राजकुमार पेठवले, अजय पाटिल एवं  रश्मि मोरछले द्वारा उक्त कार्यक्रम में पधारे में समस्त गणमान्य नागरिकजनों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गुर्जर समाज के समस्त गणमान्य नागरिकजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं