Breaking News

10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को लोकायुक्त ने पकड़ा

10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को लोकायुक्त ने पकड़ा

कपिल धारा कुआ एवं कुटीर पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत


छतरपुर-
कपिलधारा कुआ और कुटीर पास करवाने के एवज में 40 हजार की रिश्वत मांगने वाले रोजगार सहायक को आज लोकायुक्त सागर ने प्रथम किश्त के 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। छतरपुर अदालत के पास लोकायुक्त सागर की टीम ने उक्त कार्यवाई की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक रनगुवा राममनोहर मिश्रा को सागर लोकयुक्त की टीम ने आज रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक ने कपिलधारा कुआ एवं कुटीर पास करने के एवज में मांगी थी 40 हजार की रिश्वत, आवेदक रामस्वरूप विश्वकर्मा ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त से पकड़वाया। 

डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेड़े की टीम ने रोजगार सहायक को रंगे हाथों छतरपुर अदालत के समीप पकड़ा,कार्यवाही जारी।

गौरतलब है कि लोकायुक्त सागर की यह एक सप्ताह में दूसरी कार्यवाही है।

कोई टिप्पणी नहीं