Breaking News

ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नहरों का पानी किसानों को 23 मार्च से मिलेगा

ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नहरों का पानी किसानों को 23 मार्च से मिलेगा

कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ हुई किसानों की बैठक

हरदा - किसानों के लिए ग्रीष्मकालीन फसल के लिए नहरों का पानी दिये जाने पर निर्णय हो गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल से हुई किसानों की चर्चा में उन्होंने स्पष्ट किया की हरदा जिले के किसानों को ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए पर्याप्त पानी नहरों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मूंग फसल के लिए 23 मार्च से तवा डैम से छूटेगा जिससे हरदा जिले के किसानों को नहरों के माध्यम से पानी मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री श्री कमल पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागृह हरदा मैं हुई जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में विधायक संजय शाह एवं भारतीय किसान संघ ने ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई हेतु 20 मार्च से नहरों में पानी देने की मांग रखी गई जिस पर कृषि मंत्री की मध्यस्था में 23 मार्च से डैम से पानी छोड़ने पर सहमति बनी है।

हरदा जिले में लगभग 35000 हेक्टर में होगी सिंचाई जिले की सभी नहरों में मिलेगा पानी किसानों की मांग पर टेल टू हेड पानी चलाने की व्यवस्था भी की गई बैठक में किसानों की ओर से सिंचाई हेतु बिजली का समय बढ़ाने की भी मांग की गई जिस पर कृषि मंत्री श्री पटेल के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की सिंचाई हेतु 12 घंटे थ्री फेस बिजली देने का आश्वासन भी दिया गया।  

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर संजय गुप्ता सहित भारतीय किसान संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र सिंह भामू , प्रांतीय मंत्री नरेंद्र दोगने, संभागीय अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत, जिलामंत्री भगवानदास गौर, टिमरनी तहसील अध्यक्ष दीपचंद नाबाद ,विजय मलगाया, विनोद पाटिल, कैलाश जलावड़ा ,रामेश्वर कापढ़िया सहित जिले के सैकड़ों किसान बैठक में शामिल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं