Breaking News

नहीं बढ़ेंगे जमीन के दाम, पुरानी गाइड लाइन दरों पर ही होगी रजिस्ट्री 30 अप्रैल तक

नहीं बढ़ेंगे जमीन के दाम, पुरानी गाइड लाइन दरों पर ही होगी रजिस्ट्री 30 अप्रैल तक 

(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

भोपाल - प्रदेश में रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन के जरिये जमीन की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोक दिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक प्रचलित गाइडलाइन दरों पर ही रजिस्ट्री होंगी, दर नहीं बढ़ाई जाएगी। रजिस्ट्री कराने में जल्दबाजी न की जाए। मंत्रालय में हुई बैठक में यह फैसला हुआ। इसके बाद वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उधर सरकार ने तय किया है कि सब रजिस्ट्रार दफ्तर 31 मार्च तक सुबह 8.30 बजे से खुलेंगे। ये अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे।

समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से

आज हुई बैठक में सीएम चौहान को बताया गया कि प्रदेश के उज्जैन एवं इंदौर संभागों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 27 मार्च से प्रारंभ हो रही है। शेष संभागों में खरीदी 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी। साथ ही सभी संभागों में 27 मार्च से ही चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं