Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाकिसं ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा

भाकिसं ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा

गेहूं और चने का पंजीयन 5 मार्च तक बढ़ाने की मांग


हरदा
। भारतीय किसान संघ तहसील हरदा की बैठक तहसील अध्यक्ष बालक दास छापरे के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी विश्राम गृह हरदा में आयोजित की गई। साथ ही   किसानों की तात्कालिक समस्याओं के संदर्भ में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मांग की गई कि गेहू एवं चने के पंजीयन की तारीख़ 5 मार्च 2021 तक बढ़ाई जावे। वहीं लीजधारी किसानों का पंजीयन 5 हेक्टेयर से बढ़ाकर पूर्वानुसार 18 एकड़ किया जाए। पटवारियों द्वारा गिरदावरी में किसानों के रकबे में चने की जगह गेँहू एवं गेँहू की जगह चना कर दिया गया है, पोर्टल पर गिरदावरी में तुरन्त सुधार किया जावे। साथ ही डेढ़ लाख किसानों का बीमा पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया है, जिससे कई किसान बीमा से वंचित रह गए हैं, उन किसानों को बीमा लाभ दिलाया जावे। इसके अलावा मूँग फसल हेतु 20 मार्च से जिले की सभी नहरों में पानी दिया जावे। ग्रीष्मकालीन मूँग की सिंचाई हेतु कृषि मंत्री कमल  पटेल की घोषणानुसार 18 घंटे थ्री फेस बिजली दी जावे।

उपरोक्त सभी बिंदुओं पर तत्काल प्रभाव से निराकरण की मांग की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आनंदराम किरार, महेश शर्मा, राजनारायण गौर, बालक दास छापरे, रामकृष्ण मुकाती, राजेन्द्र बाँके, दीपक यादव, सुनील बाँके सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ