Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरदा और खिरकिया को कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिलाई सड़को की सौगात तीन रेलवे ब्रिजों को भी मिली मंजूरी, कुल 68 किलोमीटर लंबी सड़के हुई मंजूर

हरदा और खिरकिया को कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिलाई सड़को की सौगात

तीन रेलवे ब्रिजों को भी  मिली मंजूरी, कुल 68 किलोमीटर लंबी सड़के हुई मंजूर


भोपाल
। विधानसभा में पेश हुए बजट में हरदा जिले और खिरकिया को कई नई सड़को की सौगात मिली है वही तीन रेलवे ब्रिज भी कृषिमंत्री कमल पटेल जी के प्रयासों से मंजूर हो गए है।

केली से कायदा तक चार किलोमीटर, टिमरनी चिचोटकुटी में 2 किलोमीटर का सीमेंट कंक्रीट रोड  मंजूर हुआ है तो वही छोटी छीपानेर से बाबा बजरंगदास चिचोटकुटी से नर्मदा पल  तक 4 किलोमीटर मार्ग मंजूर किया गया है। इसी के साथ ग्राम सनस्या से भीलट देव स्थान तक 3 किलोमीटर मार्ग भी बनेगा। 

जिला हरदा अंतर्गत कोलीपुरा से कुंजरगांव तक तीन किलोमीटर मार्ग को अनुमति दी गई है।

इसके बाद बारंगा कांकरिया B मार्ग 4.50 दूरी पर भी सड़क बनेगी । इसके साथ ही सर्वाधिक लंबी दूरी 32 किलोमीटर का टू लेन मार्ग चिचोट से हंडिया वाया गुल्लास,जलोदा तक सड़क बनाया जाना प्रस्तावित है।

इसके साथ ही मसनगांव सिराली मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज, खिड़कियां अवलिया चारवा मार्ग पर रेलवे ब्रिज को अनुमति प्रदान की गई है इसके साथ हरदा खंडवा मार्ग पर भी रेलवे ब्रिज बनाया जाएगा।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने pwd मंत्री श्री गोपाल भार्गव एवम वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और माननीय मुख्यमंन्त्री श्री शिवराजसिंह को ह्रदय से धन्यवाद दिया है और हरदा जिले की तरफ से भी अपना आभार प्रगट किया है। 

विद्युत मंडल का सर्कल ऑफिस भी इस बजट में हरदा के लिए स्वीकृत किया गया है जिसमे अब एस ई बैठेंगे जिससे लोगो की परेशानियां कम होगी । कृषिमंत्री श्री पटेल ने प्रद्युम्न सिंह तोमर का भी हृदय से धन्यवाद किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ