Breaking News

फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 8 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव

फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 8 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव    


हरदा।
लोगों की लापरवाही  अब भारी पड़ने लगी है। प्रदेश के अन्य शहरों में लॉकडाउन  जैसे कदम उठाए जाने के बावजूद लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। बाजारों में बढ़ती भीड़, बगैर मास्क घूमते लोग कोरोना को आमंत्रण देने में लगे हुए हैं। परिणाम स्वरूप अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।  आज 8 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि आज 175 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें कुल 08 पाजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई एवं 167 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। है। 331 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। 08 पाजीटिव रिर्पोट में क्रमषः उम्र 65 वर्ष महिला वार्ड न. 02 टिमरनी, उम्र 21 वर्ष पुरूष वार्ड न. 08 टिमरनी, उम्र 45 वर्ष पुरूष खेडीनीमा हंडिया, उम्र 52 वर्ष पुरूष रायल सिटी हरदा, उम्र 18 वर्ष पुरूष रायल सिटी हरदा, उम्र 40 वर्ष महिला रायल सिटी हरदा, उम्र 21 वर्ष पुरूष स्वपनिल विहार हरदा, उम्र 22 वर्ष पुरूष ग्राम गहाल के निवासी हैं। 

सप्ताह में तीन दिन स्वास्थ्य  संस्थाओं में लगेंगे टीके

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने बताया कि जिला चिकित्सालय हरदा सामु.स्वा.केन्द्र टिमरनी, सामु.स्वा.केन्द्र हंडिया, सामु.स्वा.केन्द्र खिरकिया, सामु.स्वा.केन्द्र सिराली, प्राथ.स्वा.केन्द्र रहटगांव, नौसर, मसनगांव, रन्हाईकला, सोनतलाई एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो में अब प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को 60 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियो को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। 45 से 59 वर्ष के बीच ऐसे व्यक्तियो को टीका लगाया जावेगा जिनमें शासन द्वारा चिन्हित बिमारियो में से कोई भी बीमारी होने पर मान्यता प्राप्त चिकित्सक से निर्घारित प्रारूप में प्रमाण-पत्र लाने पर टीका लगाया जावेगा।

घर से जब भी बाहर निकलें मास्क पहने

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने  कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें, मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावष्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आॅंख नाक और मुंह को छूने से बचें। न गले मिलें, न हाथ मिलायें, आपस में दो गज की दूरी बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं