Breaking News

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने संग्रहित किया रिकार्ड 840 करोड़ रूपये का राजस्व

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने संग्रहित किया रिकार्ड 840 करोड़ रूपये का राजस्व


भोपाल
: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने मार्च 2021 के दौरान रिकार्ड 840 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व संग्रहित किया है। एक माह के दौरान कंपनी के इतिहास में अब तक का यह सर्वाधिक संग्रहण है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसके लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

मप्रपक्षे विविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि मार्च 2021 के राजस्व संग्रहण के लिए फरवरी में ही कार्य योजना तैयार की गई थी। दैनिक आधार पर समीक्षा की गई। मुख्यालय, रीजन और जिला स्तर पर हर तीन घंटे में राजस्व संग्रहण कार्य की मानिटरिंग की गई। बड़े बकायादारों से अधिकारियों ने प्रत्यक्ष संपर्क किया। इसी का परिणाम रहा कि शाम तक कंपनी के खाते में 840 करोड़ रूपए से अधिक जमा हो पाए। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी के लगभग 10 हजार कर्मचारी, अधिकारी मार्च की इस आर्थिक परीक्षा के लिए सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 तक कार्य करते रहे, जिससे कंपनी को राजस्व संग्रहण में आशातीत सफलता मिली।

कोई टिप्पणी नहीं