Breaking News

गलत इरादे से पकड़ने की कोशिश की तो मुँह पर पड़ेगा पंच - अपराजिता

गलत इरादे से पकड़ने की कोशिश की तो मुँह पर पड़ेगा पंच - अपराजिता

छात्राओं ने प्रशिक्षण के अनुभव किये साझा

हरदा - अपराजिता का समापन कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत संचालित महिला सशक्त वाहनी प्रशिक्षण कक्षा में रखा गया। अपराजिता कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, सहायक संचालक डाॅ. राहुल दुबे व सुश्री प्रीति साहू, खेल विभाग से सलमा खान व कराटे कोच नगमा खान व छात्राएं उपस्थित रही । 

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण के अनुभव जिला कार्यक्रम अधिकारी को बताये गये , छात्राओं ने बताया कि यदि कोई गलत इरादे पकड़ने की कोशित करेगा, तो तुरंत ही पंच की सहायता से उसे रोक देगे व उसकी दोनो आखो में उंगली डाल देगे। कार्यक्रम में साहसी बालिकाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पण कर व मुख्य अतिथियों का स्वागत कर किया गया। अपराजिता कार्यक्रम 08 मार्च 2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा प्रारंभ किया गया था। अपराजिता का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को मार्शल आर्ट्स, बालिकाओ को आत्मरक्षा वाली गतिविधियाॅ जैसे जूड़ो, कराटे आदि गतिविधियाॅ संपन्न कराना है। यह प्रशिक्षण दिनांक 08 मार्च प्रारंभ किया गया था। श्री आशीष विश्वकर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं