Breaking News

अजाक्स कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने बैठक संपन्न

अजाक्स कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने बैठक संपन्न

मुख्य अतिथि के रुप में कृषि मंत्री कमल पटेल होंगे शामिल


हरदा
- जिला अजाक्स कार्यालय हरदा में आज रविवार दोपहर 12:00 बजे से एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त  अजाक्स आकाश सहित अनुसूचित जाति जनजाति संगठन द्वारा संयुक्त रूप से जिला अजाक्स कार्यालय में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया । 

बाबा साहेब की जयंती पर सुबह 10:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विशाल आम सभा एवं रैली का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश मसकोले के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष सामूहिक रूप से जयंती मनाते हैं इस वर्ष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल होंगे । आज की बैठक में उपस्थित सर्व सहमति से संघटनो के पदाधिकारियों को ऊक्त कार्यक्रम की अलग-अलग जबाबदारी सौपी गई।  

ऊक्त बैठक में अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला, जिला संरक्षक पी.सी. पोर्ते,  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ जिला अध्यक्ष राहुल पवारे, संभागीय महासचिव रामचन्द्र सांवरे,आजाक्स उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण इवने, महासचिव एच. एल. गोहिया, ब्लाक अध्यक्ष  जोहन सिह  तुकाराम चोरे  भुजराम बछानिया हंडिया, जिला सचिव जी डी दुधे, प्रभुदयाल पिपलोदे, कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, अंबेडकर छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर, मनमोहन तिलंते, रामचरण लोंगरे,  तरुण जिंजोरे, राहुल नागराज,  हीरालाल चौहान, दिनेश सांगुल्ले, पूनम चंद दमाड़े, विजय मेहरा, एस. एस. खाण्डगुल, सुनील गीते आदि लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं