महिला दिवस पर यातायात पुलिस व आरटीओ की अनूठी पहल
21 बालिकाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई
हरदा। महिला दिवस के अवसर पर यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा एक अनूठी पहल की गई। जिसके चलते दोनों विभागों ने संयुक्त रुप से प्रयास कर 21 बालिकाओं के लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर व स्टाफ द्वारा जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील के सहयोग एवं समन्वय से महिला दिवस पर अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए 18 वर्ष व उससे अधिक आयु की 21 बालिकाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरी कराई गई, ताकि यह सभी बालिकाएं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चला सकें।
इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह से ही यातायात पुलिस व जिला परिवहन अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थानों के छात्र -छात्राओं को, जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के साथ उन्हें लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया भी बताई जा रही है।
इसी कड़ी में आज 21 बालिकाओं के लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला एवं बालिकाओं हेतु लाइसेंस नि:शुल्क बनाये जाने का प्रावधान किया गया है। इसमें ABVP के भूपेंद्र तोमर का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही वाहन चैकिंग के दौरान 20 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते 10500₹ का समन शुल्क वसूल किया गया। कार्यवाही में सूबेदार के साथ ए.एस.आई. रमेश सोलंकी, प्रधान आरक्षक महेश शर्मा, कपिल, आरक्षक विमल, होशियार सिंह एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ