Breaking News

सिंचाई विभाग शीघ्र घोषित करें सिंचित होने वाला ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का रकवा

सिंचाई विभाग शीघ्र घोषित करें सिंचित होने वाला ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का रकवा


रकबा घोषित नहीं हुआ तो खाद बीज में किसानों से लूट तय - भाकिसं

हरदा। आज भारतीय किसान संघ तहसील टिमरनी द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन टिमरनी अनुविभागीय अधिकारी रीता डेहरिया को सौंपा गया।

भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने कहा कि जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में हुए निर्णय अनुसार 23 मार्च को तवा डैम से ग्रीष्मकालीन मूंगफसल हेतु पानी छोड़ा जावे। सिंचाई विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए सिंचित होने वाला रकवा नहर वार एवं ग्राम वार शीघ्र घोषित किया जावे, ताकि किसान समय पूर्व खाद बीज की व्यवस्था कर अनावश्यक रूप से लुटने से बच सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा खाद एवं बीज की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में समय पूर्व की जावे, खाद बीज अधिक से अधिक मात्रा में सोसाइटियो के माध्यम से उपलब्ध कराया जावे। 

ग्रीष्मकालीन मूंग फसल सिंचाई हेतु प्रतिदिन 12 घंटे बिजली, जिला सहकारी बैंकों की वसूली की तारीख 31 मई तक बढ़ाई जावे ताकि संबंधित किसान 0% ब्याज का लाभ उठा सकें। समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 22 मार्च से चने एवं गेहूं सहित अन्य फसलों  की खरीदी प्रारंभ की जावे। खेतों के गोहे का सीमांकन कराकर रोजगार गारंटी से अर्थ वर्क एवं बजरीकरण कराया जावे, चांदे मुनारे स्थापित किए जावे।

ज्ञापन देने के पश्चात संगठन के पदाधिकारी खाद बीज वाले विषय को लेकर कृषि विस्तार अधिकारी गिरीश  मालवीय से मिले। जिसमें कृषि विभाग द्वारा शीघ्र खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि नरवाई नहीं जलाएंगे तथा संगठन द्वारा क्षेत्र के सभी कृषक बंधुओं से नरवाई नहीं जलाने का भी अनुरोध किया है। 

ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री नरेंद्र दोगने, विनोद पाटिल, श्याम पाटिल, दीपचंद नवाद, परमानंद दोगने, अरविंद चौधरी, रामकृष्ण राजपूत, रूपक चौधरी, श्याम भूकर, ब्रजमोहन छापरे सहित क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं