Breaking News

नगरीय निकाय के पहले पंचायत चुनाव के संकेत

नगरीय निकाय के पहले पंचायत चुनाव के संकेत

आयोग ने मांगी कलेक्टरों से ईवीएम रिपोर्ट 15 मार्च तक

भोपाल - प्रदेश में बदले राजनीतिक हालातों में अब नगर निकाय के बजाय पंचायत चुनाव पहले हो सकते हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 3 चरण में कराने का फैसला किया है। जनपद व जिला पंचायत चुनाव ईवीएम और सरपंच व पञ्च पद के चुनाव मतपत्र से कराए जाने हैं। आयोग ने विकास खंड वार समूह बनाकर उपयोग की जाने वाली ईवीएम की संख्या मतदान केंद्र और मतदाताओं की संख्या के आधार पर तय की गई है। इसके लिए आयोग ने विकासखण्ड के आधार पर तय ईवीएम संख्या में कोई आवश्यक संशोधन करना हो तो उसकी जानकारी कारण समेत कलेक्टरों से मांगी है। कलेक्टरों से 15 मार्च तक जानकारी लेने के बाद आयोग ने संकेत दिये हैं कि आयोग अब नगरीय निकाय चुनाव के पहले पंचायत चुनाव करा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश पर कोई एक चुनाव कार्यक्रम इसी माह घोषित करना होगा। कांग्रेस पूर्व से ही पंचायत चुनाव नगर निकाय से पहले कराने की मांग कर चुकी है और पश्चिम बंगाल चुनाव में व्यस्तता के चलते अब भाजपा नेता भी नगर निकाय चुनाव टालने के पक्ष में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं