Breaking News

नायब तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

नायब तहसीलदार का रीडर  रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार


सागर/केसली
 - नामांतरण के लंबित प्रकरण को निकालने के लिए किसान से रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस सागर ने नायब तहसीलदार के रीडर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई तहसील परिसर में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कृष्ण कांत मसराम सहा. ग्रेड-3 नायब तहसीलदार सहजपुर रीडर तह.-केसली ज़िला- सागर द्वारा फरियादी आवेदक राजु चोरसिया नि. ग्राम सहजपुर तहसील -केसली ज़िला - सागर से उसके पिता के नाम की ज़मीन नामांतरण के लंबित प्रकरण के निकाल के एवज में 2500/- रुपये की रिश्वत राशि मांगी जा रही थी। इसके लिए आवेदक को काफी समय से परेशान कर रहे थे। 

आवेदक राजू चौरसिया की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा कार्रवाई की गई जिसमें तहसील कार्यालय केसली के गेट पर नायब तहसीलदार के रीडर कृष्ण कांत मसराम को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं