पटवारी ने दिखाई इंसानियत, मृतक होमगार्ड जवान की लाश भिजवाने पटवारी आया आगे
पटवारी ने दिखाई इंसानियत, मृतक होमगार्ड जवान की लाश भिजवाने पटवारी आया आगे
विभाग के इंकार के बाद पटवारी ने स्वयं के खर्चे से गाड़ी कर भिजवाई होमगार्ड जवान की लाश
मंडला - आज मंडला में पदस्थ पटवारी योगेश तिवारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए होमगार्ड के मृतक जवान की लाश उसके घर अपने खर्चे से गाड़ी करके पहुंचाई। वो भी तब जब मृतक होमगार्ड के विभाग के साथ ही प्रशासन और राजनेताओं से कोई सहयोग नही मिला तब ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंडला जिला चिकित्सालय मैं होमगार्ड जवान झनक लाल ठाकुर जो कि मंडला में ही पदस्थ थे कि मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वो बॉडी उनको अपने घर पाठा मुंगवानी मैं ले जाने के लिए परेशान हो रहे थे स्वर्गीय ठाकुर की बॉडी 4 घंटों से चिकित्सालय में पड़ी थी।
इसकी जानकारी मिलने पर पटवारी योगेश तिवारी ने होमगार्ड डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात की ओर विभागीय गाड़ी से उनकी बॉडी घर पहुंचाने का निवेदन करते हुए स्वर्गीय ठाकुर के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी दी। इस पर विभाग वालों ने दो टूक जबाव देते हुए कहा कि इसके लिए जबलपुर से अनुमति लेना पड़ेगी जो की तत्काल में संभव नहीं है।
पटवारी श्री तिवारी ने इसके पश्चात कुछ राजनेताओं से भी गुहार लगाई किंतु सभी जगह से निराशा हाथ लगी। तब उन्होंने तुरंत ही अपने खर्चे से किराए की गाड़ी करके होमगार्ड जवान की बॉडी को घर पहुंचाया।
पटवारी के सहयोग से गाड़ी की व्यवस्था होने पर मृतक होमगार्ड जवान झनक लाल ठाकुर के परिजनों ने पटवारी को रोते हुए आशीर्वाद देकर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि आज वह उनके लिए साक्षात भगवान बन कर आए हैं। गौरतलब है कि होमगार्ड में अपनी सेवाएं देने वाले एक जवान की मौत होने पर उसका ही विभाग कोई काम नहीं आया तब पटवारी ने इंसानियत दिखाते हुए मदद की जोकि अपने आप में एक मिसाल है और अनुकरणीय भी है।
कोई टिप्पणी नहीं