Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुराने विवाद को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला

पुराने विवाद को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला

घायल युवक ने लगाया गोली मारने का आरोप, एसपी ने किया गोली चलने की घटना से इंकार


हरदा।
 दो दिन पूर्व हुए विवाद के बाद आज एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है और मामला कायम कर जाँच में लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक गोली चलने की घटना से इंकार कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए विवाद के बाद शेख तौफीक ने थाने जाकर आरोपी सौरभ, सचिन ओर ललित विश्नोई तथा उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसके चलते आज आरोपियो ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना उस समय घटी जब तौफ़ीक अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी  GP मॉल के पास दो फोर व्हीलर ओर मोटरसाइकिल पर  सवार 12-15 लोगो ने तौफ़ीक की गाड़ी रोककर देशी कट्टे से फायर कर उसे घायल कर दिया। तौफ़ीक के गिरने के बाद उस पर डंडे ओर रॉड से हमला कर फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है। वही पुलिस ने सौरभ, सचिन, ललित ओर उनके साथियों के खिलाफ IPC की धारा 307, 341, 294,147,148, के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 

◆ गोली चलाने की बात गलत- एसपी


4 दिन पहले मामूली बात फर इन लोगों में विवाद हुआ था। जिसके बाद आज दूसरे पक्ष के लोगों ने एक राय होकर मारपीट की है जिस पर मामला कायम कर लिया गया है। परंतु फरियादी द्वारा गोली चलाने की बात कही जा रही है जो गलत है। इस संबंध में चिकित्सक से भी बात की गई है, मेडिकल रिपोर्ट में ऐसी कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

मनीष कुमार अग्रवाल, एसपी हरदा।

◆ गोली मारकर हत्या करने का किया प्रयास-तौफ़ीक


 4 दिन पहले इन आरोपियों ने दुकान पर लूट का प्रयास किया था। जिसकी रिपोर्ट मैंने हरदा थाने में लिखाई थी। परंतु पुलिस ने मेरी बात विश्वास ना करते हुए साधारण रिपोर्ट दर्ज की थी। आज उन्हीं लोगों ने मुझ पर गोली चला कर जान से मारने का प्रयास किया। एक दर्जन से अधिक लोग कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। जिनमें सचिन, सौरभ, ललित आदि शामिल हैं।

शेख तौफीक, फरियादी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ