Breaking News

हरदा के प्रखर वक्ता, साहित्यकार, अधिवक्ता श्याम साकल्ले का हृदयाघात से निधन

हरदा के प्रखर वक्ता, साहित्यकार, अधिवक्ता श्याम साकल्ले का हृदयाघात से निधन

हरदा - हृदय नगरी हरदा के प्रखर वक्ता, साहित्यकार, अधिवक्ता श्याम साकल्ले का आज संध्याकाल में हृदयाघात से दुखद निधन हो गया। अपनी बेवाक शैली से देश भर में हरदा नगर को विशिष्ट पहचान दिलाने वाले श्री श्याम साकल्ले के असमय निधन की खबर से नगर के साहित्य प्रेमियों ओर उनके जानकारों में शोक का माहौल है। श्री साकल्ले के निधन पर साहित्यकारों, अधिवक्ताओं, कवियों, पत्रकारों सहित इष्ट मित्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। श्री साकल्ले अपने पीछे 2 पुत्र, एक पुत्री, पत्नी, मां सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। श्री साकल्ले  की माता शतायु उम्र पार कर आज भी उनके साथ रहती थी।

कोई टिप्पणी नहीं