तिमिर हरिणी समाजसेवी संस्था ने कि वैक्सीन लगवाने आये नागरिकों की सेवा
टिमरनी - तिमिर हरिणी समाजसेवी संस्था के यूथ वर्ग ने शासकीय अस्पताल पहुंच की वैक्सीन लगवाने आये नागरिकों की सेवा।
यूथ सदस्य प्रखर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के 60 वर्ष उम्र से अधिक आयु वाले लोगो को सरकार द्वारा कोविड 19 वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है। नागरिक उत्साह के साथ टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंच रहे है। हमारी संस्था के युवा साथी आज शासकीय अस्पताल पहुंचे जहां वैक्सीन लगवाने आये नगरवासियों की हौसलाअफजाई की व स्टाफ सहित सभी को चाय वितरण किया गया जो आगामी समय भी हमारे द्वारा सतत किया जाएगा।
इस दौरान संस्था के विकेश गोयल, प्रखर जैन, अंकुर अग्रवाल, राहुल जैन, गौरव जोशी सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
🎯सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट🖋️
0 टिप्पणियाँ