Breaking News

पेंशन हमारा हक है, और इसे हम लेकर ही रहेंगे - सीमा निराला

पेंशन हमारा हक है, और इसे हम लेकर ही रहेंगे - सीमा निराला


देवास/सतवास-
पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है, कर्मचारी हर परिस्थितियों में  शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य करते हुए अपना सारा जीवन  सेवा में लगाने के बाद सेवा निवर्त होने के बाद अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में जब उसको सहारे की जरूरत होती, और आज के इस आधुनिक युग में वह सहारा उसको हर माह एक नियत समय पर मिलने वाली पेंशन ही सच्चा सहारा होती है, जिसे शासन द्वारा बंद कर दिया गया है, पेंशन हमारा हक है और इसे हम लेकर रहेंगे ऊक्त वक्तव्य  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघटन की प्रदेश सचिव श्रीमती सीमा निराला (हरदा) द्वारा शनिवार को देवास जिले की सतवास तहसील में आयोजित राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के कार्यक्रम में कही ।

 इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह जी राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह चौहान,  के साथ ही हरदा से श्रीमती सीमा निराला के साथ पेंशन बहाली संगठन हरदा जिलाध्यक्ष पीयूष राठौर,  नारायण नायरे सहित हरदा जिले से अन्य कर्मचारी गण उपस्थिति हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं