Breaking News

आंदोलनरत पटवारियों ने मनाई काली होली . . .! मुख्यमंत्री पर लगाया कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप

आंदोलनरत पटवारियों ने मनाई काली होली . . .!

मुख्यमंत्री पर लगाया कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप

[लोकमत चक्र डॉट कॉम]


राजस्थान 
-  अपनी वेतनमान ग्रेड पे 3600 रुपए की मांग को लेकर विगत 43 दिनों से आंदोलन कर रहे प्रदेश के पटवारियों ने आज काली होली मना कर अपने दृढ़ निश्चय का संदेश सरकार को दिया है। राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निमवाल ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी जायज मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश के पटवारी जनता के बीच जाकर सरकार की किसान विरोधी और कर्मचारी विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 15 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, और 43 दिनों से शहीद स्मारक पर धरना दे रहे। लेकिन राज्य सरकार द्वारा पटवारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने के विरोध स्वरूप आज राजस्थान पटवार संघ द्वारा प्रदेश भर में काली होली मनाई गई। इसी के तहत शहीद स्मारक पर पटवारियों ने काली होली मना कर सरकार को यह संदेश दिया कि पटवारियों की मांगों का निस्तारण किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं