Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेत माफियाओं के कारण फिर एक युवक की मौत, ओवरलोड डम्फर बाइक सवार को रौंद कर हुआ फरार

रेत माफियाओं के कारण फिर एक युवक की मौत, ओवरलोड डम्फर बाइक सवार को रौंद कर हुआ फरार


हरदा
।  अवैध रेत के खेल में एक रॉयल्टी पर दो-दो ट्रिप लगाने की जल्दबाजी में कल देर रात्रि को फिर एक ओवरलोड रेत के तेज रफ्तार डम्फर ने एक युवक को कुचल दिया और फरार हो गया जिसके चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एक्सीडेंट में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार रात्रि 9 बजे एक डम्फर चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी ओर रौंदते हुए फरार हो गया। जिसके कारण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना छीपानेर रोड़ पर ग्राम अबगॉव भुवनखेड़ी के बीच शंकर मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर रात्रि 9 बजे की है। रेत से भरे ओवरलोड डम्फर ने बाइक सवार को रौंदते हुये। फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। इधर मौके पर पुलिस टीम पहुँच गई। मृतक युवक का नाम जितेंद्र पिता कन्या लौहार उम्र 30 वर्ष निवासी जिला खंडवा  सेहरापानी का है।

गौरतलब है कि ई रॉयल्टी के चलते रेत माफिया रेत खदानों से 500 किलोमीटर दूर तक की रायल्टी कटवाते हैं और फिर उस रॉयल्टी पर दो ट्रिप लगाने के लिए तेज रफ्तार डंपर भगाए जाते हैं जिसके चलते आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती है और आम लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि विभागीय अधिकारियों को यह बात संज्ञान में नहीं हो किंतु कतिपय कारणों से सभी अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़े बैठे हुए हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पढ़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ