Breaking News

पुराने कब्रिस्तान की कब्रों को तोडफ़ोड़ करने के विरोध में मुस्लिम समाज में आक्रोश

पुराने कब्रिस्तान की कब्रों को तोडफ़ोड़ करने के विरोध में मुस्लिम समाज में आक्रोश


एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

खिरकिया। नगर के प्राचीन कब्रिस्तान में ईट भट्टे लगाकर कब्रों को तोडफ़ोड़ करने के विरोध में आक्रोशित मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर के चौकड़ी रोड़ स्थित प्राचीन कब्रिस्तान में ईट भट्टे लगाने वालों के द्वारा अतिक्रमण कर समाज के बुजुर्गो की कब्रों को क्षतिग्रस्त किया गया है। जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। 

जिसे लेकर मुस्लिम समाज की जामा मस्जिद, रजा मस्जिद, दरगाह मस्जिद एवं बिलाल मस्जिद सहित नगर की चारो मस्जिद के अध्यक्ष सहित दर्जनों सामाजिक बंधुओं का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपकर ईट व्यावसाय करने वालों के अतिक्रमण से मुक्त कराकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि चौकड़ी रोड़ पर रेवाकुण्ड के सामने स्थित प्राचीन कब्रिस्तान राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर 196 पर रकबा 0.0810 परिवर्तित भूमि मुस्लिम कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज है। जिसमें नगर के मुस्लिम समाज के पूर्वजों की कब्रें अभी भी मौजूद है। ज्ञापन का वाचन इकबाल खान ने किया। इस दौरान रजा मस्जिद सदर भीकू पटेल, दरगाह मस्जिद सदर अब्दुल खान, वक्फ बोर्ड कमेटी सदस्य साबिर अली, नूरूलहक कुरैशी, मुस्तकीम कुरैशी, अकबर खान, शकील खान, मजीद मंसूरी, कमालुद्दीन सांखला, न्याज बेग, मेहमूद खान, इकबाल खान, शकूर खान, रमजान बेग, मोनू मंसूरी, सद्दाम खान सहित काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं