खदानों पर मजदूरों की बजाय मशीनों से करा रहे कार्य
मजदूरों की समस्याओ को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा
हरदा। भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में भारतीय रेत खदान मजदूर संघ ने रैली निकालकर हंडिया तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री जितेंद्र सोनी ने बताया कि रेत खदान के श्रमिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। रेत खदानों पर श्रमिको की जगह मशीनों का उपयोग कर वर्तमान ठेकेदार द्वारा मानसिक परेशानी के साथ साथ आर्थिक सकंट भी दिया जा रहा है।
इन मांगों का ज्ञापन रैली निकालकर अर्चना शर्मा तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अमृत पटेल, तहसील अध्यक्ष गणेश केवट, रेत खदान मजदूर संघ के जिला सचिव सखाराम केवट, पूनमचंद ठाकुर, लछु केवट, भीम ठाकुर सहित सभी पदाधिकारी ओर सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ